परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने माधवराव सिंधिया वैक्सिनेशन सेन्टर भिंड पहुंच कर की कार्यकर्ताओं से मुलाकात
भिण्ड।।प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मन्त्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत जी ने जिले के प्रभारी मंत्री के तौर पर आज दिनांक 15 जुलाई 2021 को भिण्ड में आयोजित कई कार्यक्रमो में भाग लिया इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओ पी एस भदौरिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नाथू सिंह गुर्जर उनके साथ रहे।। इस दौरान उन्होंने कै. माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के वैक्सीनेशन सेन्टर व्यापार मण्डल धर्मशाला इटावा रोड पर पहुंच कर मिशन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।।श्री राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कोरोना की जंग जीतने के लिए वैक्सिनेशन कार्य को अति महत्वपूर्ण बताया।।इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओ पी एस भदौरिया जी एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं माधवराव स्वास्थ्य सेवा मिशन के संयोजक डॉ रमेश दुबे उनके साथ उपस्थिति थे ।। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री राजपूत जी का भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आज मालनपुर से लेकर भिण्ड तक अभूतपुर्व स्वागत किया गया। प्रभारी मन्त्री ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर इटावा रोड पर स्थित व्यापार मंडल धर्मशाला में कै. माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा संचालित वैक्सिनेशन सेन्टर पर सेवा कर रहे समस्त कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाकात करके उनका उत्साह वर्धन किया उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यरत अधिकारियो कर्मचारियों का कार्यकर्ताओ के साथ सेवा कार्य के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर रामदास सोनी एडवोकेट शिवप्रताप सिंह गुड्डू भैया,कुलदीप सिंह कुशवाह ,अनिल दुबे अन्नू,विकास शर्मा,उदयवीर सिंह कुशवाह, राधामोहन चौबे लटूरी शर्मा राहुल भारद्वाज,राजीव दीक्षित,दिलीप बोहरे मंजू सिंह अशोक भदौरिया आनंद भारद्वाज,भूरे गुबरेले ,तरुण शर्मा, उपेंद्र शर्मा लालू दबोहा देवेंद्र सिंह गौर मामा,पप्पू भदौरिया,अश्वनी तिवारी